बरामदगी के 70 लाख डकारे, महिला एसएचओ सहित सात सिपाही सस्पेंड

कानपुर, दिल्ली और नोएडा के ध्यानार्थ...
बरामदगी के 70 लाख डकारे, महिला एसएचओ सहित सात सस्पेंड
- एटीएम में पैसा डालने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने किया था करोड़ों का गबन
- सवा करोड़ के साथ दो आरोपी किए थे गिरफ्तार, फर्द में 45.81 लाख बरामद दिखाए
- एसएसपी ने महिला एसएचओ, एक दरोगा व पांच सिपाही पर एफआईआर का दिया आदेश
माई सिटी रिपोर्टर
साहिबाबाद। एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी के साढ़े तीन करोड़ रुपये गबन के मामले में लिंक रोड पुलिस 70 लाख रुपये डकार गई। मामला सामने आने पर एसएसपी ने लिंक रोड थाने की प्रभारी निरीक्षक व एक दरोगा सहित सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
थाना लिंक रोड के अंतर्गत आने वाली साहिबाबाद साइट-4 औद्योगिक क्षेत्र में सीएमएस इंफो सिस्टम कंपनी का क्षेत्रीय कार्यालय है। इस कंपनी का काम कई बैंक के एटीएम में रुपये डालने का है। रुपये डालने के दौरान हेराफेरी होने पर कंपनी ने 22 अप्रैल को थाना लिंक रोड में कंपनी के कैश कस्टोडियन राजीव सचान पर करीब 72.50 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। कंपनी की अंदरूनी जांच में मामला साढ़े पांच करोड़ रुपये के गबन का निकला। पुलिस ने मंगलवार रात मुख्य आरोपी राजीव सचान निवासी नौबस्ता कानपुर देहात हाल निवासी छिजारसी सेक्टर-63 नोएडा को साथी आमिर निवासी कोटला गांव दिल्ली हाल निवासी आरमपार खुरेजी थाना जगतपुरी दिल्ली के साथ गिरफ्तार कर लिया। लिंक रोड पुुलिस ने आरोपियों 45 लाख 81 हजार 500 रुपये बरामदगी दिखाते हुए फर्द तैयार कर दी।
सीओ की जांच में खुला खेल
कैश बरामदगी में खेल का शक होने पर एसएसपी ने मामले की जांच सीओ साहिबाबाद राकेश कुमार मिश्र को सौंपी। उन्होंने आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की तो लिंक रोड पुलिस का खेल उजागर हो गया। सीओ के मुताबिक राजीव सचान से 55 लाख व आमिर से करीब 60 लाख रुपये बरामद हुए। बरामदगी में 70 लाख रुपये का खेल सामने आने पर सीओ ने एसएसपी को रिपोर्ट सौंपी।
फर्द में शामिल सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड
सीओ की रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने लिंक रोड की एसएचओ लक्ष्मी सिंह चौहान, उप निरीक्षक नवीन कुमार पचौरी, कांस्टेबल बच्चू सिंह, फराज, धीरज भारद्वाज, सौरभ कुमार व सचिन कुमार को पुलिस की छवि धूमिल करने के तहत निलंबित कर दिया। साथ ही सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
कैमरे में कैद हो गई करतूत, रुपये प्राइवेट गाड़ी में भेजे
जांच के दौरान मौके और थाने के सीसीटीवी की जांच करवाई। इस दौरान पैसा बरामदगी की जगह पर एक सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस ने रुपये से भरा बैग एक सफेद रंग की आई-20 कार में रख दिया। सूत्रों की मानें तो एसएचओ लक्ष्मी चौहान बैग गाड़ी में रखती हुई दिखाई दे रही हैं।
वर्जन ...
कैश बरामदगी की फर्द में 70 लाख रुपये कम दिखाकर लिंक रोड पुलिस ने पुलिस की छवि को धूमिल किया है। जांच में आरोप साबित होने पर लिंक रोड एसएचओ सहित सात पुलिससर्मियों को सस्पेंड किया गया है। साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।- सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी