नाबालिग बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की मां की हत्या, दिल्ली पुलिस में थीं कांस्टेबल

लिंकरोड थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में प्यार के लिए किशोरी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल थी। प्रेम-प्रसंग की जानकारी होने पर मां ने बेटी व उसके प्रेमी की पिटाई कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद आत्महत्या दर्शाने के लिए किशोरी ने ही शोर मचाकर पड़ोसियों को इकट्ठा किया था। पड़ोसियों के साथ मां को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी युगल को पकड़ लिया है। 


मूलरूप से बिहार निवासी महिला पिछले एक वर्ष से अपनी इकलौती बेटी के साथ एक कॉलोनी में रहती थी। जबकि पति गांव में खेती करते हैं। महिला दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर पीसीआर सेल में तैनात थीं। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे उनकी बेटी की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी फ्लैट पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने देखा की कांस्टेबल बेहोशी की हालत में थीं। पड़ोसी उन्हें लेकर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से लिंकरोड पुलिस को देर रात घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो किशोरी ने प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर हत्या करने की बात कबूल की। 

उसने बताया कि पहले दोनों ने मां की आंख में मिर्च डाली और सिलबट्टे से सिर पर वार किया। उसके बाद रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। एसपी सिटी डा. मनीष मिश्र ने बताया कि पीड़ित पति की तहरीर पर हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी प्रेमी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि किशोरी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।