सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या स्थित रामलला मंदिर पर आगामी दिनों में आने वाले आदेश को देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी बाराबंकी डॉ आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा डीआरडीए सभागार में जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु शांति कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की।
इस दौरान जिलाधिकारी ने अपील की कि अयोध्या जैसे संवेदनशील मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर कहीं भी किसी भी प्रकार की छोटी घटनाओं को भी नजरअंदाज ना करके तत्काल अधिकारियों को अवगत कराएं। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी के द्वारा ऐसा आपत्तिजनक पोस्ट किया गया हो तो उसकी सूचना तत्काल सोशल मीडिया सेल बाराबंकी को दें।