जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनता की जो शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं, संबंधित शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता, मानक तथा निर्धारित अवधि के अंतर्गत सुनिश्चित करते हुए उसकी सूचना संबंधित तहसील को उपलब्ध कराई जाए।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस उत्तर प्रदेश शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। इसलिए सभी अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण बहुत ही गुणवत्ता एवं तत्परता के साथ करेंगे ताकि सरकार एवं शासन के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का सीधा लाभ जनता को प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 42 शिकायतें दर्ज हुई और 7 शिकायतों का निस्तारण जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही कराया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अश्मिता लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर आदित्य कुमार प्रजापति, जिला विकास अधिकारी बीसी त्रिपाठी तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में तहसील लोनी में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जन सुनवाई करते हुए कुल 48 शिकायतें आई। जिसमें से कुल 7 शिकायतों का निस्तारण मौके पर करा दिया गया। साथ ही तहसील मोदीनगर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में जन सुनवाई करते हुए कुल 54 शिकायतें आई जिसमें से कुल 5 शिकायतों का निस्तारण मौके पर करा दिया गया।