बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से लगाई गई निर्माण पर दिन के समय रोक हटने के बाद मंगलवार को एनएचएआई की तरफ से निर्माण शुरू कर दिया गया है। बुधवार को यूपी गेट के पास हिंडन नहर पर बन रहे नए पुल की दो लेन को खोल दिया जाएगा। इससे पुल पर लग रहे जाम की समस्या से लाखों वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश से निर्माण कार्य बंद करने के बाद से करीब डेढ़ महीने तक एनएचएआई कोई काम नहीं कर सका। इसकी वजह से नवंबर में हिंडन नहर पुल की दो लेन को भी नहीं खोला जा सका। अब सुप्रीम कोर्ट ने निर्माण कार्य पर रोक हटाते हुए सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक निर्माण कार्य करने की अनुमति दी है जिसके तहत मंगलवार से एनएचएआई ने जगह जगह काम शुरू कर दिया है। एनएचएआई के डीजीएम मुदित गर्ग ने बताया कि मंगलवार को हिंडन नहर पर बन रहे पुल का जोरशोर से काम किया गया। ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को लगाकर रोड पर तारकोल का काम किया गया है। बुधवार सुबह से गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले दो लेन को खोल दिया जाएगा। दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाले दो लेन को दस दिनों बाद खोला जाएगा। बता दें कि नहर पर पुराने पुल का चार लेन पहले से चल रहा है। अब दो लेन बन जाने से चालकों को पुल पर 6 लेन की सुविधा हो जाएगी। इससे जाम से राहत मिलेगी।
तीन अंडरपासों पर भी काम हुआ शुरू
एनएचएआई की तरफ से सीआईएसएफ, खोडा पुश्ता दो और काला पत्थर अंडरपास पर भी काम शुरू कर दिया गया है। इन तीनों अंडरपास का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है। अंडरपास पर सड़क बनाने और फिनिशिंग का काम बचा हुआ है। जिससे पूरा करने का काम शुरू किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि अगले 15 दिनों के अंदर इन अंडरपासों को खोल दिया जाएगा। जिससे वाहन चालक को लंबा चक्कर काटकर नहीं आना जाना होगा।
अधिकारियों ने की मीटिंग, तय की प्राथमिकता
एनएचएआई अधिकारियों ने बताया कि निर्माण पर रोक हटने के बाद मंगलवार को मीटिंग का दौर चला। इसमें मेरठ एक्सप्रेस वे के फेज दो और फेज चार की प्राथमिकताएं तय की गईं। फेज दो के तहत यूपी गेट से डासना के बीच इंदिरापुरम क्षेत्र में रुके काम को सबसे पहले किया जाएगा। इसके लिए बाहर चले गए मजदूरों को बुलाने का काम शुरू कर दिया गया है। बता दें कि कोर्ट ने अभी सिर्फ सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक निर्माण कार्य करने का आदेश दिया है। अधिकारियों का कहना है कि एक्सप्रेस वे काम रात में ज्यादा होता है। जब रात में कार्य करने का आदेश मिल जाएगा तो एक्सप्रेस वे के काम में और तेजी आ जाएगी और यह डेडलाइन मई तक पूरा हो पाएगा।
बोले अधिकारी...
निर्माण कार्य पर प्रतिबंध के चलते नहर पर बन रहे पुल के लेन को नवंबर में नहीं खोला जा सका। मंगलवार को पुल का काम तेजी से किया गया। बुधवार सुबह से गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ दो लेन को खोल दिया जाएगा। दिल्ली से गाजियाबाद की तरफ भी दो लेन को शीघ्र खोला जाएगा। अगले 15 दिनों के अंदर तीन अंडरपास और काला पत्थर के पास सर्विस रोड को चालू कर दिया जाएगा।
आरपी सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई
आज से हिंडन नहर पर नए पुल की दो लेन खुलेंगी, फर्राटा भरेंगे वाहन