जीडीए में आने वाले दिनाें में कर्मचारियों और अधिकारियों की बायोमीट्रिक की जगह चेहरे से हाजिरी लगेगी। जीडीए की ओर से कर्मचारियों का डिजिटल डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। इसमें कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ तैनाती का विस्तृत ब्योरा होगा। अब फेस स्कैनिंग के जरिए हाजिरी लगेगी। नई व्यवस्था फरवरी के मध्य तक लागू होने की संभावना है।
फेस स्कैनिंग के लिए गेट पर ही फेस स्कैनर लगाए जाएंगे। इससे कर्मचारी उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे। जीडीए की ओर से व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से पूरी प्रक्रिया की जा रही है। अधिकारियाें व कर्मचारियों का पूरा डाटाबेस होने से उनकी जोन के मुताबिक कब किस जगह तैनाती रही, इसकी जानकारी भी दर्ज रहेगी। ऐसे में वर्तमान कर्मचारियों के साथ पूर्व में तैनात रहे कर्मचारियों की कार्यप्रणाली का भी पूरा रिकार्ड रहेगा।
गौरतलब है कि स्वर्ण जयंतीपुरम भूमि आवंटन घोटाला, जोन-छह व सात में एकल यूनिटों पर तय मानकों से अधिक यूनिटों के निर्माण, आकाश नगर में पांच मंजिला बिल्डिंग गिरने से एक की मौत सहित अन्य मामलों में जीडीए को अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। किस जोन में कौन अधिकारी उस वक्त तैनात रहा है, इसका ब्योरा खोजने में काफी वक्त लगा था। ऐसे में भविष्य में किसी भी परेशानी से बचने के उद्देश्य से जीडीए की ओर से कर्मचारियों का डिजिटल डाटाबेस तैयार किया जा रहा है।
---
दलालों पर लगेगा अंकुश, हर आने-जाने वाले को मिलेगा ई-पास
जीडीए की नई व्यवस्था में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ प्राधिकरण में हर आने-जाने वालों पर नजर रहेगी। जीडीए में अपने काम से आने-जाने वालों को ई-पास मुहैया कराया जाएगा। इस ई-पास में व्यक्ति के काम, किस व्यक्ति के पास कितनी बार जाने का पूरा रिकॉर्ड रहेगा। ऐसे में सही शिकायत कर्ता और समस्या लेकर आने वालों की जानकारी तो मिलेगी ही, साथ ही प्राधिकरण के चक्कर लगाने वाले दलालों पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा। दूसरी ओर नई व्यवस्था के तहत जीडीए कर्मचारियों की गतिविधि और आने-जाने का रिकॉर्ड रखा जा सकेगा।
जवाबदेही होगी तय, हर व्यक्ति पर रहेगी निगाह
जीडीए की ओर से एक पुख्ता मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित करने के लिए पूरी प्रक्रिया की जा रही है। यह व्यवस्था पहले से नोएडा प्राधिकरण में लागू है। इससे जीडीए में आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर निगाह रखने के साथ कर्मचारियों की जवाबदेही भी तय की जा सकेगी। कर्मचारियों की छुट्टियों का रिकॉर्ड भी रखना आसान हो जाएगा।
कोट...
प्राधिकरण के हर कर्मचारी और अधिकारी का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। आगामी माह से सभी की उपस्थिति फेस स्कैनर से लगेगी। प्राधिकरण में आने-जाने वालों को ई-पास मुहैया कराए जाएंगे। - कंचन वर्मा, उपाध्यक्ष, जीडीए
चेहरे से ली जाएगी हाजिरी, तब मिलेगा कर्मचारियों को प्रवेश