ज्वेलर की दुकान में घुसकर लूट की कोशिश

साहिबाबाद गांव में एक ज्वेलरी शॉप का शटर गिराकर दो लुटेरों ने पिस्टल के बल पर लूट करने की कोशिश की। सराफा ने आटोमैटिक लॉकर बंद कर शोर मचा दिया। इस दौरान दोनों बदमाश भाग गए। शिकायत मिलने पर लिंकरोड थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है।
विजयनगर के कैलाशनगर में ओम प्रकाश वर्मा परिवार के साथ रहते हैं। उनकी साहिबाबाद गांव के सरस्वती कॉलोनी में ओम ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बुधवार शाम करीब चार बजे वह दुकान में खाना खा रहे थे। इस दौरान दो लुटेरे उनकी दुकान में घुस गए। दोनों ने अंदर से दुकान का शटर गिरा दिया और पिस्टल के बल पर जेवर मांगे। सराफा ने आनन फानन में हाथ मारकर आटोमैटिक तिजोरी लॉक कर दी और शोर मचा दिया। शोर मचाने पर आरोपी शटर उठाकर पैदल ही भाग गए। आसपास के दुकानदारों ने लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन वह गलियों से निकलकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि एक लुटेरे ने मास्क लगाया था, जबकि दूसरे का चेहरा खुला था। दोनों की उम्र करीब 20 से 21 वर्ष की होगी। पीड़ित के मुताबिक, गली में कई दुकानों पर सीसीटीवी लगे हैं। पुलिस उनकी फुटेज खंगाल रही है। एसएचओ लिंकरोड देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।