सेंट्रल पार्क में मार्च से देना होगा प्रवेश शुल्क

राजनगर स्थित सेंट्रल पार्क में लोगों को घूमने व टहलने के लिए मार्च से प्रवेश शुल्क देना होगा। जीडीए की ओर से बोली के जरिए चार लाख में ठेका दिया गया है। प्रवेश शुल्क संबंधी फाइल पर जीडीए उपाध्यक्ष की मुहर और वर्कआर्डर जारी होने के बाद एक मार्च से प्रवेश शुल्क की वसूली की जाएगी। शुल्क लगने के बाद लोगों को सेंट्रल पार्क में प्रवेश के लिए 10 रुपये देने होंगे।
दूसरी ओर राजनगर के सबसे बड़े पार्क में प्रवेश शुल्क लगाए जाने का फिर से विरोध होने की संभावना है। पिछले साल भी पार्क में प्रवेश शुल्क लगाने की तैयारी थी लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण योजना लागू नहीं हो सकी। इससे पहले संजयनगर के शिल्प उद्यान पार्क में प्रवेश शुल्क को लेकर हंगामा हुआ था। इसके बावजूद अब शिल्प उद्यान पार्क में प्रवेश शुल्क लागू है। बता दें कि करीब पांच एकड़ में फैले राजनगर के सेंट्रल पार्क में लोगों को ओपन जिम, संगीत सहित अन्य सुविधाएं मिल रही हैं। पार्क में रोजाना 3500 से अधिक लोग घूमने और टहलने के लिए आते हैं।
ऐसे में अब लोगों को प्रवेश शुल्क जमा करने के बाद ही प्रवेश मिल सकेगा। जीडीए ने पहली बार एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (ईओआई) की जगह नीलामी प्रक्रिया के जरिए ठेका दिया है। प्राधिकरण ने आरक्षित मूल्य 2.50 लाख रखा था लेकिन 4 लाख प्रतिवर्ष की बोली पर कंपनी को ठेका दिया गया है। जीडीए अधिकारियों के मुताबिक कंपनी को ठेके के तहत दूसरे साल 10 फीसदी अधिक शुल्क जमा कराना होगा। अब केवल फाइल पर जीडीए उपाध्यक्ष की मुहर व वर्कआर्डर होते ही मार्च से प्रवेश शुल्क वसूली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
सुबह नौ बजे तक नि:शुल्क, फिर 10 रुपये फीस
जीडीए अधिकारियों ने बताया कि राजनगर के सेंट्रल पार्क में लोगों को 10 रुपये प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क जमा करना होगा। प्रवेश शुल्क की समयसीमा पर विचार जारी है लेकिन स्थानीय लोगों को सुबह नौ बजे तक नि:शुल्क प्रवेश की सुविधा प्रदान की जा सकती है। प्रति व्यक्ति मासिक पास की राशि 150 रुपये और युगल के लिए शुल्क 250 रुपये प्रति माह होगा। शिल्प उद्यान पार्क की तरह 12 साल तक के बच्चों को कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना होगा। पार्क में 15 अगस्त व 26 जनवरी को नि:शुल्क प्रवेश के साथ बगैर टिकट पकड़े जाने पर 200 रुपये जुर्माना देना होगा।
प्रवेश शुल्क की व्यवस्था इन पार्कों में है लागू
जीडीए की ओर से संजयनगर के शिल्प उद्यान पार्क के अलावा इंदिरापुरम के स्वर्णजयंती पार्क, ग्रीन पार्क, वैशाली के डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क, कृष्ण वाटिका पार्क, पोडियम पार्क, राजेंद्रनगर के राममनोहर लोहिया पार्क और सिटी फॉरेस्ट में प्रवेश शुल्क की व्यवस्था लागू है।
पार्कों के रखरखाव में अधिक खर्च और सुविधाएं बढ़ाने के उद्देश्य से प्रवेश शुल्क की व्यवस्था लागू की जा रही है। सेंट्रल पार्क में प्रवेश शुल्क के बाबत नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वर्कआर्डर जारी होने के बाद प्रवेश शुल्क की वसूली शुरू की जाएगी।
- संतोष कुमार राय, सचिव, जीडीए