विद्युत लाइन की शिफ्टिंग में रेलवे ट्रैक रहा बाधित

महरौली के पास विद्युत लाइन की शिफ्टिंग के चलते बृहस्पतिवार को गाजियाबाद-हापुड़ रेलवे ट्रैक कुछ देर के लिए बाधित रहा। इस दौरान ट्रेनों का आवागमन बंद रहा।
विद्युत विभाग की 132 केवी की लाइन महरौली स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक ऊपर से गुर रही है। इसके लिए दोनों विभागों की बातचीत के बाद बृहस्पतिवार का समय तय किया गया। शिफ्टिंग का काम दोपहर 12:35 बजे से शुरू होकर 1:55 बजे तक चला।
इस दौरान ट्रेनों का चालन पूरी तरह बाधित रहा। गाजियाबाद- मुरादाबाद रेलवे का व्यस्ततम रूट है। ऐसे में शिफ्टिंग से ट्रेन और माल गाड़ी प्रभावित रही। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि विभाग की ओर से व्यस्ततम रूट होने के चलते जीरो ट्रैफिक ऑवर को शिफ्टिंग के लिए चुना गया था। इस दौरान इस रूट पर दिनभर में सबसे कम ट्रेन गुजरती हैं। इससे ट्रेनों के आवागमन में बहुत ज्यादा परेशानी नहीं हुई। शिफ्टिंग कार्य के पूरा होने के बाद ट्रेनों का परिचालन पुन: शुरू हुआ। इस दौरान दोनों विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।