मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में बिजली बंबा बाईपास पर बुधवार को कार की टक्कर से बाइक सवार पुलिसकर्मी की मौत हो गई। इसकी जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस के अनुसार शास्त्रीनगर निवासी हेड कांस्टेबल आदेश त्यागी (45) बुधवार को बाइक से मोदीनगर जा रहे थे। आदेश त्यागी बुलंदशहर के गुलावठी थाने में हेड मोहर्रिर के पद पर तैनात थे। बिजली बंबा बाईपास पर आदेश की बाइक को एक कार ने टक्कर मार दी। जिसमें आदेश गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको बागपत रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी पर परतापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया।