सऊदी से बिजनौर लौटे दो युवक, जांच के लिए घर पहुंची टीम, रिपोर्ट आई निगेटिव

सऊदी अरब और कुवैत से दो युवक नगीना अपने घर लौटे। कोरोना को लेकर उनकी प्रारंभिक जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। चिकित्सकों का कहना है कि दोनों युवक पूरी तरह से स्वस्थ हैं। 


बिजनौर में नगीना क्षेत्र के एक गांव में दो युवक तीन दिन पूर्व अपने घर पहुंचे थे। दोनों ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उनकी प्रारंभिक जांच हो चुकी है। जांच में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं मिला। मंगलवार को ही दोनों युवक अपने घरों को लौटे थे। बुधवार को एलआईयू की टीम युवकों के घर पर पहुंची तो वह अपने घरों पर मिल गए। दोनों युवकों से जानकारी लेने के बाद जिला मुख्यालय पर इसकी सूचना दे दी।